LG ने लांच किए दो बजट स्मार्टफोन, जानिए कीमत
7/5/2016 2:29:09 PM
जालंधरः साउथ कोरिया की मल्टीनेशनल इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने अपनी X सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लांच किए हैं। X5 और X स्किन के नाम से लांच हुए इन स्मार्टफोन्स को बजट सेगमेंट में उतारा गया है। जानिए क्या खास है इन स्मार्टफोन्स मेंः-
LG X5 और X स्किन के इंटरनल स्पेकिफिकेशंस एक जैसे हैं। दोनों में 1.3 GHz के क्वॉड-कोर प्रोसेसर लगे हैं। इंटरनल मेमरी 16 GB है और 32 GB तक का माइक्रो-एसडी कार्ड इनमें लग सकता है। ये एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करते हैं। दोनों स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 5 MP है। कनेक्टिविटी की बात करें तो ये 4G LTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करते हैं।
दोनों स्मार्टफोन्स में कुछ बातें अलग भी हैं। एलजी X5 में साढ़े 5 इंच का HD आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 720x1280 पिक्सल्स है। इसमें 2 GB रैम लगी है और बैक कैमरा 13 MP है। इसकी बैटरी 2800 mAh है।
अब बात करते हैं LG X स्किन की। इसमें पांच इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले (720x1280 पिक्सल्स) लगा है। रैम 1.5 GB है और बैक कैमरा 8 MP है। इसमें 2100 mAh बैटरी लगी है। LG X5 और और LG X स्किन की कीमत 231000 SKW (13,500 रुपये) रखी गई है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इन फोन्स को साउथ कोरिया से बाहर लॉन्च करने का क्या कंपनी का क्या इरादा है।

