लांच हुआ दुनिया का पहला मोड्यूलर स्मार्टफोन

6/1/2016 2:29:35 PM

जालंधरः साउथ कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता एलजी ने भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन G5 लांच कर दिया गया है। 52,990 रुपए में लांच हुआ यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर में मिलेगा। इस कीमत में इस स्मार्टफोन के साथ आपको एक फ्री बैटरी और एक चार्जिंग क्रैडल मिलने वाला है। इस स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण इसकी मॉड्यूलर बॉडी है। 

इस डिवाइस के फीचर्स की बात की जाए तो G5 में 5.3 इंच का क्वाडएचडी डिस्प्ले (1440x2560 पिक्सल) है जो ऑल्वेज़-ऑन डिस्प्ले तकनीक से लैस है। ऑल्वेज़-ऑन डिस्प्ले की मदद से यूजर समय, नोटिफिकेशन और बैटरी क्षमता की जांच कर पाएंगे। यह हैंडसेट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के साथ 4 GB रैम से लैस है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (2 टीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

एलजी के इस मोड्यूलर स्मार्टफोन में लेजर ऑटोफोकस फीचर से लैस 16 MP का रियर कैमरा दिया गया है और साथ में 8 MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। यह एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है। इसके अलावा इसमें 2800mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। साथ ही बता दें कि यह आपको क्विक चार्ज 3.0 के साथ मिल रही है और LG का कहना है कि यह 19 घंटे का टॉक टाइम और लगभग 240 घंटे का स्क्रीन टाइम देने में सक्षम है।  इसके साथ ही अगर इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की बात करें तो इसमें आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, 4G और LTE सपोर्ट मिल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static