दीवार को टच स्क्रीन में बदल देगा यह डिवाइस
5/13/2016 5:22:06 PM

जालंधर : चाइना की कम्पनी शिंघाई इजी ने एक मिनी लेजर टच प्रोजैक्टर पेश किया है जो किसी भी फ्लैट सर्फेस जैसे कि दीवार, टेबल आदि को टच स्क्रीन में बदल देता है। जब लेजर टच में से किसी भी सतह पर लेजर पड़ती है तो इसमें लगे सैंसर उसे पहचान कर टच रिस्पांस में बदल देते हैं।
यह प्रोजैक्टर पोर्टेबल है और इस में 13,600 एम.ए.एच. की दमदार बैटरी लगी है लेकिन जो बात इस प्रोजैक्टर को खास बनाती है, वह यह है कि यह प्राजैक्टर एंड्राॅयड ओ.एस. पर चलता है। इस हिसाब के साथ आपके पास टच स्क्रीन आपटीमाइज्ड ओ.एस. होगा, जिसमें आपको वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसी विशेषताएं भी मिलेंगी।
कम्पनी का कहना है कि वह इस प्राजैकट पर पिछले 5 सालों से काम कर रही थी। इसको पेश करते समय यह बताया गया कि यह 4के क्वालिटी की वीडियो स्पोर्ट करता है लेकिन इसके असली रेजोल्यूशन बारे नहीं बताया गया है। यह लेजर टच प्रोजैक्टर 650 डालर (लगभग 43,000 रुपए) की कीमत के साथ मार्कीट में आ सकता है।