जल्द लांच होगा लैंड रोवर ब्रांड का पहला स्मार्टफोन

5/9/2016 4:00:25 PM

जालंधरः ब्रिटेन का ऑटोमोटिव ब्रांड जगुआर लैंड रोवर भी अब तेजी से फल-फूल रहे वैश्विक स्मार्टफोन बाजार पर कब्जा जमाने की फिराक में है। यह 2017 के आरंभ में अपना पहला स्मार्टफोन और एक्सेसरी लांच करने जा रहा है। जगुआर लैंड रोवर पर मालिकाना हक फिलहाल वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स का है।
 
जगुआर लैंड रोवर में लाइसेंसिंग एवं ब्रांडेड गुड्स की निदेशक लिंड्से वीवर ने एक हालिया बयान में कहा, "मोबाइल फोन सेक्टर में समाहित प्रतिष्ठित लैंड रोवर डिजाइन और बुलिट ग्रुप के साथ मिलकर एक अभिनव तकनीक ब्रांड को एक नई दिशा में ले जाने की एक जबर्दस्त चुनौती एवं लाजवाब मौका देती है।"
 
उन्होंने कहा, "जगुआर लैंड रोवर विशेष ऑपरेशन की एक इंजीनियरिग व डिजाइन टीम साझेदारी के लिए तय की जाएगी और बाद में लैंड रोवर ब्रांड एवं उत्पाद मूल्यों के अनुरूप एप्लिकेशन्स को तैयार करेगी।"

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static