Kyocera ने लांच किया वाटरप्रूफ स्मार्टफोन, जानिए कीमत
7/16/2016 5:33:07 PM
जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी क्योसेरा ने हाइड्रो शोर नाम से एक ऐसा बजट स्मार्टफोन लांच किया है जिसे पानी में 30 मिनट रखने के बावजूद आप स्क्रीन का उपयोग कर सकते हैं । यह वाटरप्रूफ डिवाइस IP57 सर्टिफिकेशन है। इस फोन की कीमत $ 80(5367 रुपए) है । फिलहाल यह हैंडसेट भारत में उपलब्ध नहीं है।
Hydro Shore के बेहतरीन फीचर्सः-
डिस्प्ले - 5.0 इंच की qHD डिस्प्ले
प्रोसेसर - स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट
ओ.एस - एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
रैम - 1GB
रोम - 8 GB
कैमरा - 5 MP रियर, 2 MP फ्रंट
बैटरी - 2,160mAh

