Kingston ने गेम्स और संगीत प्रेमियों के लिए लांच किए हैडफोन्स

1/19/2016 8:55:32 PM

जालंधर : भारतीय बाजार में स्मार्टफोन्स के साथ-साथ कई सारे हैडफोन्स भी लांच होते रहते हैं। कम्प्यूटर क्षेत्र की कम्पनी ने नए हैडफोन्स लांच किए हैं जिसे गेमर्स के लिए बनाया गया है। इन गेमिंस हैडफोन्स का नाम Kingston HyperX Cloud Drone है। भारत में उपलब्ध इन हैडफोन्स की कीमत 3,999 रुपए है। क्लाऊड रेंज की सीरिज वाले यह हैडफोन्स कम्पनी के हल्के हैंडफोन्स में से है।

HyperX Cloud Drone हैडसेट 40 एमएम दिशात्मक ड्राइवर के साथ आते हैं जिन्हें गेम्स और संगीत के प्रेमियों के लिए आॅडियो में सुधार के साथ पेश किया गया है। इसमें नाॅइस कैंसलेशन माइक्रोफोन दिया गया है जो पीछे से आने वाली आवाजों को कम करते हुए साफ वाॅयस क्वालिटी प्रदान करते है। 

यह हैडफोन्स पीसी, एक्सबाॅक्स वन, पीएस4, मैक और अन्य मोबाइल डिवाइसिस के साथ काम करते हैं। Kingston HyperX Cloud Drone कुछ खास रिटेल स्टोर्स और आॅनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static