भारतीय बाजार में कदम रखेगी यह लोकप्रिय SUV निर्माता कम्पनी
7/17/2016 2:11:24 PM
जालंधर : दुनिया की नामी एस.यू.वी. निर्माता कम्पनी जीप अगले महीने भारत में कदम रखने जा रही है। कम्पनी ने आधिकारिक पुष्टि करते हुए कि अगस्त में भारत में जीप की पहली कार को लांच किया जाएगा। सबसे पहले ग्रैंड शरोकी और रैंग्लर को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। उल्लेखनीय है कि कम्पनी ने इस साल ऑटो एक्सपो में अपने इन दोनों मॉडल्स को पेश किया था और तब इस साल फेस्टिवल सीजन के दौरान इन कारों के लांच की बात की थी।
जीप रैंग्लर
3-डोर और 5-डोर वर्जन
2.8 लीटर डीजल इंजन आॅप्शन में होगी उपलब्ध
200 पीएस की पावर और टॉर्क 460 एनएम का टार्क
5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
4X4 सेटअप फीचर
कीमत की जानकारी नहीं।
ग्रैंड शरोकी
दो वेरिएंट्स ‘लिमिटेड’ और ‘सम्मिट’ में हो सकती है उपलब्ध
एसआरटी 8 वेरिएंट को भी उतारा जा सकता है
एसआरटी-8 में 6.4 लीटर का हेमी वी-8 पेट्रोल इंजन होगा
481 पीएस की पावर होगी
8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड
कीमत की जानकारी नहीं।

