2017 के आईफोन में नहीं होगा होम बटन !

8/27/2016 2:35:10 PM

जालंधर: एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमरीकी टेक जायंट एप्पल अपने नए आईफोन में से फिजिकल टच आई. डी. बटन को हटा कर सीधा स्क्रीन पर लाने की सोच रही है। इस तरह होने से आईफोन की स्क्रीन पर टच्च आई. डी. के डिजाइन को प्रैस करने पर फीचर एक्टिवेट होने के साथ आपको हल्की सी वाईब्रेशन महसूस होगी।

 

टच आई. डी. यूजर के फिंगरप्रिंट की पहचान कर पता लगाती है कि फोन का असली यूजर ही इस का प्रयोग कर रहा हो। यह फंक्शनैलिटी एप्पल पे के साथ मोबाइल पेमैंट्स आदि को सिक्योर बनाने में मदद करती है। जानकारी के मुताबिक आई. ओ. एस.10 में ऐसा फीचर एड किया जाएगा जिस के साथ फोन के सफारी ब्राउजर में से मोबाइल खरीददारी भी संभव हो जाएगी।

 

2017 के आईफोन में टच आई. डी. के अलावा डिजाइन में भी काफी बदलाव होने की बात कही जा रही हा जिस में मुख्य है अोल गिलास बॉडी, वर्तमान में मेटल का प्रयोग कर रही एप्पल पूरी तरह गिलास के साथ बना फोन 2017 में ला सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static