60 सेकंड में इंटरनैट पर क्या-क्या होती हैं चौंकाने वाली Activities
4/19/2016 12:36:36 PM
जालंधरः वैसे तो एक मिनट कब गुजर जाता है पता ही नहीं चलता लेकिन जब बात इंटरनैट की आती है तो यह एक मिनट(60 सैकेंड) बेहद माइने रखते हैं। आइए जानते हैं फेसबुक, वॉट्सएप्प, ट्विटर, ऐमजॉन और यूट्यूब आदि पर कौन-कौन सी चौंकाने वाली ऐक्टिविटीज़ होती हैंः-
एक मिनट में 701,389 लोग फेसबुक लॉगइन करते हैं।
वॉट्सएप्प पर हर मिनट 2 करोड़ 8 लाख मेसेज भेजे और रिसीव किए जाते हैं।
YouTube
यूट्यूब पर हर मिनट 27 लाख 80 हजार विडियो व्यूज होते हैं।
एक मिनट में 15 करोड़ ईमेल भेजे जाते हैं।
Google Search
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल पर एक मिनट में 24 लाख सर्च किए जाते हैं।
ट्विटर पर एक मिनट में 347,222 ट्वीट्स होते हैं।
इंस्टाग्राम पर एक मिनट में 34,194 नए पोस्ट डाले जाते हैं।
Amazon
ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन एक मिनट में 203596 डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 35 लाख रुपए का सामान बेचती है।
App Store
एप्पल के एप्प स्टोर से एक मिनट में 51 हजार ऐप डाउनलोड होते हैं।
Spotify
म्यूजिक स्ट्रीमिंग वेबसाइट स्पॉटिफाई पर एक मिनट में 38,052 घंटे का म्यूजिक सुना जाता है।

