अगर आप भी दे रहे हैं अपने पार्टनर को धोखा तो यह गद्दा खोल देगा आपकी पोल
4/18/2016 11:57:59 AM
जालंधर : अगर आप अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं तो सम्भल जाएं क्योंकि एक ऐसा गद्दा बन गय है जो यह पता लगा सकता है कि कहीं आप अपने पार्टनर को धोखा तो नहीं दे रहे। स्पेन की कम्पनी डर्मेट ने ''स्मार्टरेस'' (Smarttress) नामक यह गद्दा बनाया है। स्मार्टरेस फोन एप के जरिए आपके पार्टनर को यह जानकारी दे सकता है कि कितने लोग उस पर लेटे हैं और उसे इस्तेमाल किया जा रहा है।
कम्पनी ने एक रिसर्च में पाया कि यूरोप में सबसे ज्यादा बेवफा लोग स्पेन के ही होते हैं और इसीलिए इस गद्दे को बनाया। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक इस गद्दे में लगे 24 अल्ट्रासॉनिक सैंसर गद्दे का 3डी मैप बनाते हैं जिससे यह जानकारी मिलती है कि गद्दे के किस हिस्से में ज्यादा दबाव पड़ रहा है।
कंपनी के प्रवक्ता जोस एंटोनियो के मुताबिक यह गद्दा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कामयाब होगा क्योंकि ये दुनिया का इकलौता ऐसा गद्दा है जो खासकर इसलिए बनाया गया है ताकि बेवफा पार्टनर को रंगे हाथओं पकड़ा जा सके।

