हीरो ने लांच किया नया स्प्लेंडर 110 आईस्मार्ट, फ्यूल की होगी ज्यादा बचत

7/14/2016 1:06:54 PM

जालंधर : हाल ही में यह जानकारी सामने आई थी कि हीरो मोटोकाॅप स्प्लेंडर का नया 110 आईस्मार्ट वर्जन लांच करने वाली है। अब हीरो ने इसे लांच कर दिया है जिसकी कीमत 53,300 रुपए रखी गई है। उल्लेखनीय है कि स्प्लेंडर 110 आईस्मार्ट को पहली बार फरवरी में हुए आॅटो एक्पो में पेश किया था। 

2016 हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 की खास बातें -
110 सी.सी. एयर कूल्ड सिंगल सिलैंडर इंजन
8.9 बी.एच.पी. की पावर और 9 एन.एम. का टार्क
4 स्पीड गियरबाॅक्स
आॅटो स्टार्ट-स्टाॅप फीचर जो फ्यूल की बचत करेगा

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static