गुगल का AMP फीचर भारत में मोबाइल ब्राऊज़िंग को बनाएगा ओर भी तेज़

3/2/2016 9:36:54 AM

जालंधरः गुगल की तरफ से मोबाइल वेब सर्च को ओर बढ़िया बनाने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए गुगल ने एक्सलरेटिड मोबाइल पेज़स (AMP - Accelerated Mobile Pages) नाम का एक नया सोर्स पेश किया है। जिस के साथ सर्च एक्सपीरियंस को समार्टफोन के लिए ओर भी बढ़िया बनाया जा सकता है। सर्च इंजन के एक बयान अनुसार यह फीचर मोबायल डिवाइसिस पर इंटरनेट ब्राउज़िंग करने के लिए बेहद लाभप्रद है क्योंकि यह AMP के साथ वैब पेज बनाने के लिए 10 गुणा कम डाटा का प्रयोग के साथ चार गुणा ज़्यादा स्पीड देता है जो कि Non -AMP पर नहीं मिलती।

AMP द्वारा पब्लिशर्स अपने कंटेंट को रीडर्ज तक आसानी के साथ पहुंचा सकते हैं। सर्च के वाइस प्रैज़ीडैंट (इंजीनियर) डेविड बेसब्रिस का कहना है कि गुगल मोबाइल सर्च पर AMP वैब -पेज बनाने को ओर भी तेज़ और आसान बनाएगा जो कि यूजर्स को हल्का और तेज़ रीडिंग एक्सपीरियंस देगा। AMP पब्लिशर्स और की टैकनॉलॉजी कंपनियों के लिए जिनका मानना है कि मोबाइल इंटरनेट स्पीड एक बेहद बड़ी समस्या है उन को सहयोग देने की पूरी कोशिश करेगा। अब तक AMP डिवाइसिस, प्लेटफार्म और ब्राउजर्स के लिए काम कर रहा है जिस के साथ पब्लिशर्स किसी जगह और किसी समय भी इसका प्रयोग कर सकते हैं। उम्मीद की जाती है कि यह फीचर मोबाइल वैब सर्च की और इंटरनेट स्पीड की सभी समस्याओं का हल कर देगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static