गुगल कीबोर्ड में एड हुई कई नई थीम्स और ऑप्शन्स

7/16/2016 2:05:04 PM

जालंधरः गुगल ने अपने एंड्रायड कीबोर्ड के लिए कई ऑप्शन्स को एड किया है और अब इसके एंड्रायड कीबोर्ड में कई थीम्स एड की गई हैं। इन थीम्स  में मटीरियल लाइट और मटीरियल डार्क ऑप्शन्स दीं गई हैं परन्तु इसके साथ ही एक नई अपडेट को भी खराब कर आउट किया जा रहा है जिस में एप्प के लिए कस्टमिजेशन ऑप्शन्स दीं जा रही हैं। गुगल कीबोर्ड के नए वर्जन 5.1.23 रोलिंग आउट किया जा रहा है। 

 

इस के इलावा आप कीबोर्ड में कई कलर शेड्स भी दीं गई हैं जिन में लाल, नीला, हरा, गुलाबी के साथ-साथ काला और ग्रे रंग भी शामिल है। यह थीम्स एंड्रायड N के प्रीव्यू में पहले से ही मौजूद है। इसके इलावा आप अपने कैमरे की किसी इमेज का भी चयन कएस. वर्जन के लिए इसको फिलहाल रोलआउट नहीं किया गया। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static