गूगल लांच करेगा नया डिवाइस, हर बात की देगा जानकारी!
5/16/2016 12:23:32 PM

जालंधर : आॅनलाइन शाॅपिंग वैबसाइट अमेजन का वाॅयस असिस्टैंट अमेजन एको एक बेहतरीन प्रोडक्ट है जिसे घर या आॅफिस के वाई-फाई नैटवर्क से कनैक्ट किया जा सकता है और यह कोई भी जानकारी देने में सक्षम हो जाता है। अब गूगल भी ऐसे ही प्रोडक्ट पर काम कर रहा है। रिकोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने कहा है कि वह ऐसे प्रोडक्ट को विकसित कर रहे हैं जो अमेजन एको को टक्कर देगा।
गूगल का यह प्रोडक्ट आॅनहब वायरलैस राऊटर की तरह होगा और यह गूगल सर्च और वाॅयस रिकग्निशन टैक्नोलाॅजी से लैस होगा। रिकोर्ड के मुताबिक फिलहाल गूगल डिवैल्पर कांफ्रैंस (18 से 20 मई तक चलने वाली आई.ओ. कांफ्रैंस) में इस प्रोडक्ट को पेश नहीं किया जाएगा। हालांकि अमेजन एको जैसे इस प्रोडक्ट को इस साल तक लांच कर दिया जाएगा। गूगल कर्मचारियों ने इस प्रोजैक्ट को Chirp का नाम दिया है।
अमेजन एको की तरह गूगल का यह डिवाइस भी इंटरनैट कनैक्टिविटी के जरिए काम करेगा जो स्पीकर के जरिए आपके सवालों के जवाब देने में सक्षम होगा। उल्लेखनीय है कि अमेजन ने एको की सेल के बारे में कोई जानकारी पेश नहीं की है लेकिन कंस्यूमर इंटेलिजैंस रिसर्च पार्टनर्स की रिपोर्ट के मुताबिक लांच के बाद से 3 मिलिनय अमेजन एको डिवाइस बिक चुके हैं।