बेहतरीन फीचर्स से लैस है Gionee का F103 Pro स्मार्टफोन, जानिए कीमत
7/11/2016 12:42:07 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने भारत में अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नया F103 Pro हैंडसेट लांच किया है। जियोनी F103 Pro स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपए और यह कंपनी की भारतीय वेबसाइट के जरिए उपलब्ध होगा।
जियोनी F103 Pro स्मार्टफोन जियोनी F103 का अपग्रेडेड वेरिएंट है जिसे पिछले साल सितंबर महीने में ''मेक इन इंडिया'' प्रोग्राम के तहत लांच किया गया था। F103 Pro में पुराने वर्ज़न की तुलना में कई फीचर अपग्रेड किए गए हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित अमिगो 3.1यूआई से लैस है और डुअल-सिम डुअल स्टैंडबाय फीचर के साथ आएगा। इसमें 5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) आईपीएस इन-सेल डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 294 पीपीआई है। इसके अलावा स्क्रीन पर 2.5डी ग्लास की प्रोटेक्शन मौजूद है। स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6735 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 3 GB रैम दिया गया है।
इसके रियर कैमरे का सेंसर 13 MP का है। यह एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ फ़ीचर से लैस है। इसमें मौजूद 5 MP का फ्रंट कैमरा ब्यूटी फिल्टर के साथ आता है ताकि बेहतर सेल्फी लिए जा सके। जियोनी F103 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 16 GB है और 128 GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन में 2400 MAh की बैटरी है। इसके बारे में 20 घंटे तक का टॉक टाइम और 470 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।