फिएट ने ज्यादा पावर के साथ लांच की Linea, Punto EVO, Avventura

7/11/2016 10:58:31 AM

जालंधर : फिएट ने लीनीआ, पुंटो ईवो और अव्वन्टुरा के नए वेरिएंट्स को लांच किया है जिसमें ज्यादा पावरफुल इंजन की पेशकश की गई है। इसकी कीमत 6.81 लाख से 10.47 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। कम्पनी के बयान के मुताबिक लीनीया, पुंटो ईवो पावरटैक और अव्वन्टुरा पावरटैक ज्यादा पावर डीजल इंजन्स, टच स्क्रीन इंफोटेनमैंट सिस्टम और नेविगेशन के साथ आती है।

लीनीया डीजल का पावरफुल इंजन 125पीएस की पावर पैदा करता है और इसकी कीमत 7.82 लाख से 10.47 लाख रुपए के बीच है।

पुंटो इवो में लगा इंजन 93 पीएस की पावर जनरेट करता है और इसकी कीमत 6.81 लाख से शुरू होकर 7.92 लाख तक जाती है।

क्रासओवर अव्वन्टुरा 93 पीएस की पावर के साथ 7.87 लाख से 9.28 लाख रुपए में आती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static