फेसबुक अपने मैसेंजर के लिए एड करने जा रही है इनक्रिप्शन सर्विस
7/9/2016 2:12:03 PM

जालंधरः कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप्प की इनक्रिप्शन सर्विस को लेकर काफ़ी मुद्दे सामने आए थे और एंड टू एंड इनक्रिप्शन सर्विस के साथ यूजर्स की निजी कन्वर्सेशन को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसी के अंतर्गत अब फेसबुक भी अपने यूजर्स के लिए एंड टू एंड इनक्रिप्शन सर्विस लेकर आ रही है। फेसबुक अपने मेसेंजर के लिए इस सर्विस को शुरू करने जा रही है। कंपनी की तरफ से इस नए फीचर सीक्रेट कन्वर्सेशन की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है जो एंड टू एंड इनक्रिप्शन को स्पोर्ट करता है।
व्हाट्सएप्प की तरह फेसबुक मेसेंजर में भी एंड टू एंड इनक्रिप्शन बाए डिफ़ाल्ट ही काम करेगी। मैसेंजर पर चैटिंग के दौरान यदि सैंडर किसी तरह की निजी बात को शेयर करना चाहे तो वह सीक्रेट कन्वर्सेशन ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं और इस कन्वर्सेशन के लिए अपने अनुसार 5 सेकंड से लेकर 6 घंटे तक का टाइम सैट कर सकते हैं। इस के साथ मेैसेज रीड होने के बाद सेलेक्ट किए गए टाइम में अपने आप डिलीट हो डिलीट हो जाएंगे। फेसबुक की एक ब्लाग पोस्ट मुताबिक कंपनी एक सिंगल प्रोटोकोल का प्रयोग कर रही है जिस को ओपन विसपर सिस्टम की तरफ से डेवैल्प किया गया है।