फेसबुक ने 10 साल के हैकर को दिया $10,000 का इनाम
5/4/2016 2:20:31 PM

जालंधरः फेसबुक को उन यूजर्स के लिए "बग बाउंटी" रिवार्ड के तौर पर भी जाना जाता है जिन्होंने किसी बग या किसी नुक्स को ढूँढा गया है,परन्तु इस बार फिनलैंड के एक 10 साल के बच्चे जॉनी ने इंस्टाग्राम में एक बग के जरिए दूसरे यूजर की पोस्ट की टेक्स्ट को मिटाने का पता लगाया है। इंस्टाग्राम चलाने वाली कंपनी फेसबुक ने सबसे कम उम्र में बग्ग बाऊंटी इनाम जीतने वाले इस बच्चे को बतौर 10 हज़ार डॉलर का इनाम दिया हैं।
बता दें कि इस बग का पता लगने के तुरंत बाद जैनी ने फेसबुक को एक मेल भेजी थी। कंपनी के सुरक्षा इंजीनियरों ने जैनी के लिए एक टैस्ट अकाउंट बनाया जिस के साथ वह अपनी बात को साबित कर सके। जैनी ने फिनलैंड के एक अखबार को बताया कि वह इनाम में मिले पैसों के साथ अपने भाइयों के लिए नई बाइक, फ़ुटबाल खेलने का सामान और कम्प्यूटर खरीदने की सोच रहा है। एक रिपोर्ट में फेसबुक ने बताया है कि 2011 से लेकर अब तक कंपनी बग बाऊंटी विजेता को इनाम के तौर पर 43 लाख डालर दे चुकी है।