ऑनलाइन धन जुटाने में मदद करेगा फेसबुक का नया फीचर
7/11/2016 11:40:12 AM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंंग साइट फेसबुक ने एक नया फीचर शुरू किया है। यह फीचर गैर सरकारी संगठनों (एनजीआे) तथा धर्मार्थ संगठनों को आनलाइन धन जुटाने में मदद करेगा।
उल्लेखनीय है कि सोशल नेटवकिंग वेबसाइट फेसबुक ने कुछ महीने पहले गैर सरकारी संगठनों के लिए दान स्वीकार करने के लिए एक नया फीचर ‘फंडरेजर’ पेश किया था। कंपनी ने टूल को व्यक्तिगत उपयोक्ताआें को उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
अमरीका में अभी कुछ फेसबुक उपयोक्ताआें के लिए ही यह फीचर उपलब्ध है। कंपनी आने वाले दिनों में इसे सभी उपयोक्ताआें के लिए पेश करेगी। नया फंडरेजर फीचर फेसबुक की सोशल गुड टीम का लेटेस्ट फीचर हैं ।