मैसेंजर के बाद अब Moments app डाउनलोड करने के लिए कह रही है फेसबुक
6/11/2016 2:43:37 PM
जालंधरः फेसबुक पहले ही सभी यूजर्स को अपनी मैसेंजर एप्प डाउनलोड करने के लिए कह चुकी है और इस बात को ज्यादा समय भी नहीं हुआ है कि फेसबुक अपने यूजर्स को अपने यूजर्स को एक ओर एप्प डाउनलोड करने के लिए कह रही है। इस बार फेसबुक ने अपने यूजर्स को यह वार्निंग मैसेज भेज रही है उनके द्वारा सिंक की गई फोटो 7 जुलाई तक डिलीट हो जाएगी, अगर उन्होंने फेसबुक की मोमेंट्स एप्प डाउनलोड न की।
इससे पहले 2011 में फेसबुक यूजर्स को यह सुविधा देती थी जिसके साथ यूजर्स को प्राइवेट एल्बम में अपनी फोटोस को आटोसिंक कर सकता है, इसके बाद फेसबुक ने इस फीचर को आई.ओ.एसय और एंड्रॉयड के लिए मोमेंट्स एप्प में पेश किया है।जिन यूजर्स ने यह एप्प डाउनलोड की है उन्हें इस तरह की कोई भी परेशानी नहीं आएगी। परन्तु मोमेंट्स एप्प डाउनलोड न करने वालो को अपनी फोटो से हाथ धोना पड़ सकता है।

