इमोजी लवर्स को एप्पल ने दिया खास तोहफा

7/5/2016 3:05:29 PM

जालंधरः पिछले कुछ महीनों में एप्पल की तरफ से आई.ओ.एस.10 के लिए कई  नई तकनीक को पेश किया गया है परन्तु कंपनी ने अब यूजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए इमोजी लवर्स के लिए कुछ नया लेकर आई है। आईफोन का पिकटोग्राफ पेलैट जल्द ही ओर भी मशहूर हो जाएगा। कंपनी की तरफ से हाल ही में 4 ओर नई इमोजी स्टीकर्स को आपरेटिंग सिस्टम के टेस्टिंग बीटा वर्जन के लिए जारी किया गया है। फेसबुक मेसेंजर की तरह एप्पल के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर में थर्ड पार्टी डवैल्पर्स की तरफ से कुछ ख़ास इमोजी को कंपनी के आईमैसेज एप्प, एक ए.पी.आई द्वारा डिज़ाइन किया गया है। 

 

इस नए सैट में ओल्ड स्कूल मैक आईकनज़, थ्रीडायमेंशनल स्मायली, हार्ट ऐनीमेशनज़ और हैड सायनज़ शामिल हैं। यह कुलैकशन एप्पल के रि-डिज़ाइन किए गए मेसेज एप्प में ऐकसैस्स हो सकतीं हैं। एप्पल की तरफ से ऐलान किया गया था कि वर्ल्ड  वायड डेवलपर्स कान्फ़्रेंस के दौरान बिल्ट -इन रिएक्शन जी.आई.एफ. सर्च जैसी आप्शन लेकर आई थी जिन में से इमोजी का खुलासा अब किया गया है।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static