चेहरे की भावनाओं को पढ़ेगा इलैक्ट्रॉनिक टैटू

7/20/2016 10:19:31 AM

जालंधर: वैज्ञानिकों ने एक नया इलैक्ट्रानिक टैटू तैयार किया है जोकि चेहरे की भावनाओं को पढ़ सकता है। इसमें नैनोटैक्रोलॉजी वाले पॉलीमर का इस्तेमाल किया गया है जोकि कार्बन इलैक्ट्रोड की कार्यकुशलता को बढ़ा देता है। 

 

त्वचा में किसी तरह की परेशानी पैदा किए बिना यह टैटू लंबे समय तक काम कर सकता है। इसराईल में तेल अवीव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस इलैक्ट्रानिक टैटू को तैयार किया है। चेहरे की मांस-पेशियों से मिलने वाले सिग्रल के जरिए यह हमारे हावभाव पर नजर रखता है।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static