ये हैं दुनिया की सबसे इनोवेटिव Electric Bikes

4/20/2016 10:05:59 AM

जालंधर : ऑटो वर्ल्ड में सिर्फ इलैक्ट्रिक कारों ने ही अपनी जगह मजबूत नहीं की है, फ्यूल की बढ़ती कीमत के कारण इलैक्ट्रिक बाइक्स और ई-बाइक्स (इलैक्ट्रिकल साइकिल) की डिमांड भी बढ़ी है। एक रिसर्च के मुताबिक 2014 में ग्लोबल ई-बाइक की बिक्री 32 मिलियन तक थी जो 2023 तक 40 मिलियन तक हो जाएगी। अब तो ई-बाइक्स में इनोवेटिव फीचर्स (स्मार्टफोन से कनैक्ट करना) भी दिए जा रहे हैं। आइए एक नजर ऐसी ही इनोवेटिव ई-बाइक्स पर डालते हैं -

OKO - $2,300 

सबसे स्टाइलिश ई-बाइक्स में से एक।

फार्मूला 1 रेस कार मैटीरियल से बनाई गई है ओको। सिंगल चार्ज पर 40 किलोमीटर तक चल सकती है। यह बाइक डच कम्पनी Biomega ने बनाई है और इसका वजन 40 पाऊंड है।

Genze - $1, 500

इसमें रिमूवेबल बैटरी लगी है।

पैडल, थ्रोटल और एनालॉग 3 मोड्स दिए गए हैं। लाइटवेट बैटरी पैक जो 4 घंटों में चार्ज हो जाती है। 32 किलोमीटर तक की रेंज। स्पीड, पैडल एसिस्ट लैवल्स, ई-बाइक मोड और अन्य कंट्रोल्स के बारे में बताता है इसमें लगा एल.सी.डी. पैनल। ई101 और ई102 मॉडलों में उपलब्ध।

Leaos Solar - $ 8,700

इसमें सोलर टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे बैटरी अपने आप चार्ज होती रहती है। बाइक के दोनों तरफ लगे हैं सोलर पैनल। प्लस से चार्ज करने पर लगते हैं 2 घंटे। लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

Gi FlyBike - $$$ 2,000 

एप से लॉक कर सकते हैं यह बाइक। यू.एस.बी. पोर्ट और पैडल की मदद से चार्ज हो जाती है। आसानी से फोल्ड करके कहीं भी रख सकते हैं। सिंगल चार्ज पर 40 मील (64 किलोमीटर) की दूरी तय कर सकती है।

Vanmoof Electric S - $2,000 

इस ई-बाइक को इंटरनैट से भी कर सकते हैं कनैक्ट। एप की मदद से हाथों में होगा सारा कंट्रोल। एप की मदद से स्पीड भी कर सकते हैं कंट्रोल। 32 कि.मी. की टॉप स्पीड और 112 कि.मी. तक की रेंज।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static