उड़ते हुए घर पहुंचेगा Domino''s Pizza

8/27/2016 5:16:28 PM

जालंधर : दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनियां जैसे गूगल और एमेजाॅन ड्रोन से प्रोडक्ट्स डिलिवर करने की बातें कर रही हैं लेकिन शायद पिज्जा रैस्तरां इन सबको पीछे छोड़ ड्रोन की मदद से पिज्जा डिलिवरी शुरू करने जा रहे हैं। गुरूवार को डोमिनोज पिज्जा इंटरप्राइजिज ने पिज्जा डिलिवरी के लिए एक ड्रोन की मदद ली गई और इसका डैमोंस्ट्रेशन करके दिखाया गया। यह डैमोंस्ट्रेशन ओकलैंड, न्यूजीलैंड में किया गया और इसके साथ डोमिनोज दुनिया की पहली कम्पनी बन गई है जिसने रेगुलर ड्रोन डिलिवरी पेश की है।

डोमिनोज ग्रुप के सी.ई.ओ. और मैनेजिंग डाॅयरेक्टर डाॅन मिज ने कहा कि 2 किलो के पिज्जा को डिलिवर करने के लिए 2 टन की मशीन का प्रयोग करने की कोई तर्क नहीं बनता। यह हमारे लिए नई टैकनॉलॉजी को अपनाने का सही समय है। डोमिनोज ने फलर्टी नाम की ड्रोन डिलिवरी कम्पनी से हाथ मिलाया है। इस तरह डोमिनोज स्टोर डोर-टू-डोर पिज्जा डिलिवरी करेगी। कम्पनी का कहना है कि न्यूजीलैंड की सिवल एवीएसन अथारिटीज की पालिसी के अनुकूल होने के कारण ड्रोन डिलिवरी की इजाजत मिली है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static