डिज्नी इमोजिस चैटिंग को बनाएंगी ओर भी मज़ेदार (वीडियो)

7/11/2016 3:30:37 PM

जालंधर: डिज्नी के दीवानों को बहुत जल्दी अपने मनपसंद कैरेक्टर इमोजी में देखने को मिलेंगे। दरअसल डिज्नी एक बिल्कुल नए डिज्नी थीम पर बेस्ड की-बोर्ड तैयार कर रही है। एक वीडियो टीजर में डिज्नी और पिकसर के लगभग 400 थीम्ड कैरेक्टर इमोजिस में दिखाए हैं। 

 

हालांकि इन इमोजिस को एक्सेस करना आसान नहीं होगा। इन इमोजिस को पाने के लिए पहले आपको डिज्नी की मैचिंग गेम डिज्नी इमोजी बलिटड खेलनी होगीऔर उस से आप इमोजिस कुलैकट कर सकते हो। यह गेम अभी लांच नहीं हुई है परन्तु 2 मुख्य प्लैटफोर्म आई. ओ. एस. और एंड्रायड के लिए इस को लांच किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static