हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी हौंडा की यह छोटी SUV कार

5/5/2016 10:59:03 AM

जालंधरः जापानी ऑटो कंपनी हौंडा आज भारत में अपनी दो शानदार गाड़ियां लांच करने जा रही है। इसमें पहला नाम हौंडा की BR-V का है। इस 7 सीटर एसयूवी कार की सीधी टक्कर कॉम्पेक्ट SUV सेगमेंट में पहले से ही अपनी धाक जमा चुकी हुंडई की क्रेटा से होगा। 

हौंडा BR-V के ये हैं फीचर्स

हौंडा द्वारा ऑटो एक्स्पो 2016 में पेश की गई नई एसयूवी/एमपीवी BR-V 7 सीटर एसयूवी है। इसे हुंडई क्रेटा से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद की जा रही है। इस सेगमेंट में यह इकलौती सेवन सीटर एसयूवी/एमपीवी होगी। हुंडई क्रेटा भी सिर्फ 5-सीटर एसयूवी है। BR-V को मोबिलियो और ब्रियो के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसकी लंबाई अच्छी है। अंदर से यह नई हौंडा जैज जैसा अहसास देती है। इसमें सिटी सेडान वाले 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़न इंजन दिए जाएंगे। सिटी में यह इंजन 117.3 और 98.6 बीएचपी की ताकत देते हैं। पेट्रोल वेरिएंट में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static