Clip Jam: लाइटवेट और बढिय़ा बैटरी बैकअप वाला म्यूजिक प्लेयर

6/20/2016 9:30:47 AM

जालंधर : स्मार्टफोन्स ने एम.पी. 3 प्लेयर को रिप्लेस कर दिया है लेकिन अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल म्यूजिक डिवाइस के तौर पर करते हैं और इस कारण एक एम.पी. 3 प्लेयर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो सैनडिस्क के इस एम.पी. 3 प्लेयर की तरफ अपना रुख कर सकते हैं। मैमोरी चिप बनाने वाली अमरीकी कम्पनी का ‘क्लिप जैम’ एक लाइटवेट मीडिया प्लेयर है जिसे वर्क आऊट, जिम, साइकिलिंग और दौड़ लगाते समय इस्तेमाल कर सकते हैं। 

स्टोरेज 

इसमें एक फीचर दिया गया है जो आपको एप्पल आईपॉड में भी देखने को नहीं मिलेगा और वो है इसमें दी गई माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा। इसकी मदद से क्लिप जैम की 8 जी.बी. इंटरनल स्टोरेज को 64 जी.बी. तक बढ़ा सकते हैं। 

डिजाइन

क्लिप जैम का डिजाइन तो साधारण है लेकिन देखने में अच्छा लगता है। इसमें मीडिया ब्राऊजिंग के लिए 0.96 इंच की डिजीटल स्क्रीन लगी है जिसके नीचे गानों को आगे-पीछे करने के लिए बटन लगे हैं। इसके एक साइड पर वाल्यूम बटन्स तो दूसरी तरफ 3.5 एमएम हैडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की जगह है। इसका वजन महज 18 ग्राम है।

इन फाइल्स को करता है सपोर्ट

यह म्यूजिक प्लेयर डब्ल्यू. एम.ए., डब्ल्यू. ए.वी. और ए.ए.सी. फाइल्स को सपोर्ट कर सकता है। 

स्ट्रीमिंग म्यूजिक की सुविधा नहीं 

यदि आपको ऑनलाइन गाने सुनना पसंद हैं तो यह आपको निराश कर सकता है। हालांकि इसमें दी गई 64 जी.बी. स्टोरेज इस कमी को पूरा कर देती है जिससे म्यूजिक की बड़ी लाइब्रेरी इसमें स्टोर कर सकते हैं।

बैटरी लाइफ  

एक ऑनलाइन स्टोर की मानें तो एक बार चार्ज करने पर इसमें लगी बैटरी 18 घंटों तक चल सकती है।

कीमत 

3,700 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static