चीन ने लांच किया रिमोर्ट सैंसर वाला सैटेलाइट

5/16/2016 4:10:39 PM

जालंधर : इस रविवार को चीन ने एक रिमोट सैंसेटिव सैटेलाइट को लांच किया है, जिसका नाम यौगान-30 (Yaogan-30) है। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक इस सैटालाइट को गोबी रेगिस्तान में स्थित जिकुआन सैटालाइट लांच सैंटर से 10:43 बजे लांच किया गया।

यह सैटालाइट परीक्षण, जमीन का अध्ययन करने, फसलों के झड़ने का अंदाजा लगाने और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जानकारी देने में मदद करेगी। यौगान-30 को लाॅग माकच-डी रॉकेट के साथ अटेच किया गया है। उल्लेखनीय है कि लाॅग माकच-डी रॉकेट का यह मिशन लाॅग माकच फैमिली का 227वां मिशन था। यौगान सीरीज को चीन की तरफ से 2006 में पहली बाप लांच किया गया था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static