BMW 3 सीरीज का पैट्रोल वैरिएंट लांच, टाॅप स्पीड है 235Kmph
5/11/2016 4:19:17 PM

जालंधर : लेटैस्ट इम्पोर्ट रिपोर्ट के मुताबिक बीएमडब्ल्यू ने 3 सीरीज और 5 सीरीज के पैट्रोल वर्जन को इम्पोर्ट किया है जिसमें से पैट्रोल वर्जन वाली 3 सीरीज को लांच कर दिया गया है। इसकी कीमत 36.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।
कम्पनी ने इस साल की शुरूआत में 3 सीरीज का 2016 वैरिएंट पेश कर चकित किया था लेकिन कम्पनी ने पिछले साल इसका पैट्रोल वैरिएंट बंद किया था। हालांकि कम्पनी ने अब फिर से पैट्रोल रेंज माॅडलों को बनाना शुरू किया है और ऐसा मार्कीट की डिमांड के कारण हुआ है। बीएमडब्ल्यू 320आई प्रैस्टीज की कीमत 36.9 लाख रुपए है जबकि लग्जरी लाइन की कीमत 42.70 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) रुपए से शुरू होती है।
इसमें 2.0 लीटर वाला 4 सिलिंडर ट्विन-पावर पैट्रोल इंजन दिया गया है जो बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज को 184 बीएचपी की पावर और 270 एनएम का टार्क पैदा करता है। यह सैडान 0-100 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार 7.3 सैकेंड्स में पकड़ लेती है और इसकी टाॅप स्पीड 235 कि.मी. प्रति घंटा है। 3 सीरीज के दोनों वैरिएंट्स में 8-स्पीड आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स की पेशकश की गई है। लग्जरी वैरिएंट में स्टेयरिंग व्हील पैडल शिफ्टर दिए गए हैं जो ड्राइविंग के एक्सपीरिएंस को खास बनाते हैं।
जहां तक कार के इंटीरियर की बात है तो बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के नए वर्जन का इंटीरियर जनवरी में लांच हुए फेसलिफ्ट वर्जन जैसा ही है लेकिन इसमें कुछ अन्य बदलाव जैसे मैटीरियल, क्रोम का प्रयोग, चमकदार सर्फेस और एमबिएंट लाइट्स का प्रयोग किया गया है।