ब्लैकबेरी अब नहीं बनाएगी क्लासिक स्मार्टफोन
7/6/2016 12:23:38 PM
जालंधरः आकर्षक होने के साथ-साथ बढ़िया परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोन बनाने वाली ब्लैकबरी ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन ''क्लासिक'' का उत्पादन बंद करने का ऐलान किया है। इस फोन को कंपनी ने करीब 2 साल पहले लांच किया गया था। उस वक्त इस फोन को ब्लैकबेरी के QWERTY कीबोर्ड वाले स्मार्टफोन्स का दौर वापस लाने वाले डिवाइस के तौर पर देखा जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक ब्लैकबेरी अपना क्लासिक मॉडल स्मार्टफ़ोन बनाना बंद करने जा रही है. बता दें कि यह स्मार्टफोन लोगों को काफी पसंद आया था क्योंकि इसके द्वारा आप फिजिकल कीबोर्ड और टच स्क्रीन दोनों ही तरह से अपना काम कर सकते थे। इसके साथ अब ब्लैकबेरी अपने हैंडसेट बिज़नेस से अपना रुख अपने सॉफ्टवेयर बिज़नेस की ओर कर रही है, क्योंकि ब्लैकबेरी को अपने हैंडसेट बिज़नेस से काफी घाटा हो रहा था।

