अमरीकी कम्पनी ने लांच किया तेज चलने वाला रेसिंग ड्रोन

7/16/2016 11:52:33 AM

जालंधर : रेसिंग ड्रोन की बात की जाए तो इन ड्रोनज को कंट्रोल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है जिससे रेस के दौरान यह क्रेश न हो जाए। एरिकस ने हाल ही में एक रेसिंग ड्रोन रिलीज किया है जिसका नाम Black Talon ड्रोन है। इसमें नोविस फ्रेंडली फीचर्स दिए गए हैं जिनमें इंटरचार्जेबल बैटरीज और एक अल्टीट्यूशामिड होल्ड फंक्शन भी ल है। इन फीचर्स के साथ पायलट अपने ड्रोन को कंट्रोल करने के लिए ज्यादा फोकस कर सकेंगे। यह ड्रोन कंट्रोलर के साथ अटेच की गई डिस्पले के साथ आता और माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से वीडियो रिकार्ड भी कर सकते हैं। 

यह चार्ज होने में लगभग 30 मिनट का समय लेता है जिसके बाद यह 7 मिनट तक उड़ सकता है। इसमें एक एकस्टैंडिड फ्लाइट पैकेज भी है जिसके साथ आप इस को 25 मिनट तक बिना चार्ज किए उड़ा सकेंगे। इसी के साथ ही 40 ब्लेड रिप्लेसमैंट के तौर पर भी दिए गए हैं। इनकी रेंज के अनुसार कीमत 139 डाॅलर और 189 डाॅलर रखी गई है। यह फिलहाल उपलब्ध नहीं है लेकिन आप इसको एरिकस की वैबसाइट से प्री-आर्डर कर सकते हो।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static