ईबे की ब्लैक फ्राइडे सेल में मिलेगा भारी डिस्काऊंट

11/27/2015 8:22:36 PM

जालंधर : अगर पसंदीदा सामान खरीदने की लम्बी चौड़ी लिस्ट बनाई हो और पैसे की बचत होनी हो तो इंतजार भी हो जाता है। यदि आप भी शाॅपिंग करने के साथ पैसे बचाना चाहते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट ईबे (ebay) ने ब्लैक फ्राइडे नाम से सेल की शुरुआत की है जिसमें 45 से 50 प्रतिशत तक डिस्काऊंट मिलेगी।

भारत में ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरूआत करने वाली ईबे पहली कम्पनी है। इस सेल में टॉप इंटरनेशनल ब्रान्ड्स के आइटम्स शामिल हैं। ये सेल शुरू हो गई है और 30 नवंबर तक चलेगी, यदि आप भी अच्छा खासा डिस्काऊंट पाना चाहते हैं इस आॅफर का लुप्फ उठा सकते हैं। सेल में लाइफस्टाइल और इलेक्ट्रॉनिक सभी तरह के प्रोडक्ट्स हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static