सड़कों के बाद अब पानी में भी अपना सिक्का जमाएगी एस्टन मार्टिन

4/18/2016 9:07:41 AM

जालंधर : जेम्स बांड की मूवीज के लिए कार बनाने वाली मशहूर कार कम्पनी एस्टन माॢटन ने पिछले साल अपनी पावरबोट एएम37 (AM37) के डिजाइन को पेश किया था। मिलान डिजाइन वीक में इस बोट के भागों एवं अन्य नमूनों को पेश किया गया है। 

ऑटोकार मेकर का मानना है कि अब कुछ अलग करने की कोशिश की जाए और इसने नामी यॉट बनाने वाली Quintessence Yachts तथा नौसेना आर्किटैक्ट Mulder Designs के साथ मिलकर इस बोट के प्रोजैक्ट पर काम किया है। एस्टन मार्टिन ने प्रैस रिलीज में कहा है कि यह बोट परफार्मैंस, हैंडलिंग, कम्फर्ट और स्टाइन स्टेटस को दर्शाती है।

डिजाइन 

एस्टन मार्टिन और Quintessence दोनों ने इसे बोट का कांसैप्ट बनाया है जो याट की दुनिया के लिए है। एस्टन मार्टिन की कारों की तरह इसका डिजाइन भी बेहद आकर्षक है। एएम37 का डैक किसी कन्वर्टेबल कार की तरह खुलता और बंद होता है तथा यह 3 भागों में बंटा हुआ है। यह डैक रिमोर्ट की सहायता से आप्रेट होगा। 

इसके अंदर की लुक भी आपको किसी एस्टन मार्टिन की कार की याद दिलाएगी और इसका स्टेयरिंग तो हू-ब-हू एस्टन मार्टिन की कार से प्रेरित है। इस 37 फुट लम्बी बोट के डैशबोर्ड पर 15 इंच की बड़ी टच स्क्रीन होगी जिससे नेविगेशन, मल्टी-मीडिया और एंटरटेनमैंट सिस्टम का कंट्रोल होगा। कस्टम लैदर और बोट के नीचे लगी लाइट्स, काकटेल बार और धूप सेंकने के लिए लगा बिस्तर एएम37 को सबसे अलग बनाता है।

इंजन 

यह बोट कई सारे इंजन ऑप्शन्स के साथ आएगी लेकिन इसका सबसे तेज चलने वाला एएम37 एस वेरिएंट 520 हार्सपावर वाले इंजन के साथ आएगा जो इस 37 फुट लम्बी बोट को 52 नाट्स तक की रफ्तार पर चलने में मदद करेगा। जहां तक सबसे कम पावर वाले वर्जन की बात है तो 370 हार्सपावर वाला डुअल डीजल इंजन और 2 गैसोलिन यूनिट्स 430 हार्सपावर की ताकत पैदा करेंगे।  

फिंगरप्रिंट सैंसर टैक्नोलॉजी 

इस बोट को यूजर का निजी वाहन बनाने के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सैंसर का प्रयोग किया जाएगा जिससे इसका एक्सैस हर किसी के हाथों में होने की बजाय एक खास व्यक्ति की उंगली में होगा। 

कीमत और लांच 

फिलहाल इसकी कीमत के बारे में Quintessence और एस्टन मार्टिन दोनों की तरफ से कोई जानकारी सांझा नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल बुगाटी ने 2.2 मिलियन डालर वाली Ninette को पेश किया था और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बोट की कीमत कम तो नहीं होगी। जहां तक इस बोट के लांच की बात है तो एएम37 को इस साल के अंत तक लांच किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static