स्मार्टफोन बाजार में एप्पल ने Xiaomi को छोड़ा पीछे
3/3/2016 1:19:32 PM
जालंधरः दुनिया क सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल भारत में टाॅप 30 शहरों में Xiaomi को पीछे छोड़ सबसे अधिक लोकप्रिय कंपनी बनकर उभरी है। आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने भारत में टाॅप 30 शहरों में Xiaomi को पीछे छोड़ दिया है। जानकारी के अनुसार इस लिस्ट को टियर 1, टियर 2 और टियर 3 शहरों के आधार पर तैयार किया गया है। टियर1 में मुंबई, नई दिल्ली, कोलकाता, चैन्नई और बंगलुरू शामिल हैं। जबकि टियर 2 और टियर 3 में अन्य राज्य शामिल किए गए हैं।
इन टाॅप 30 शहरों में एप्पल के पास 4.6 प्रतिशत के मार्केट शेयर है जबकि चीनी कंपनी Xiaomiके पास केवल 3.5 प्रतिशत शेयर हैं। वहीं टियर 1 जहां Xiaomi के पास 4.5 प्रतिशत के शेयर हैं वहीं एप्पल 5.8 प्रतिशत शेयर के साथ Xiaomi से आगे हैं। इसके अलावा टियर 2 और टियर 3 में एप्पल के पास 2.8 प्रतिशत शेयर हैं जबकि Xiaomi के मार्केट शेयर का प्रतिशत 2.1 है।
भारतीय बाजार में एप्पल छठें स्थान पर हैं। एप्पल से आगे लेनोवो, मोटोरोला और लावा हैं। जबकि पहले स्थान पर 29.4 प्रतिशत शेयर के साथ सैमसंग और 14.7 प्रतिशत शेयर के साथ दूसरा स्थान माइक्रोमैक्स का है। हालांकि 20,000 रुपए और उससे अधिक के सेग्मेंट में एप्पल सबसे आगे है।

