iOS 10 में नहीं कर सकेंगे किसी एप्प को Uninstall
6/16/2016 4:17:48 PM

जालंधरः लॉस एंजेल्स में चल रहे वर्ल्डवाइड डेवलपर्स फ्रेंसकान्फ़्रेंस 2016 के दौरान एप्पल की तरफ से एक बड़ी अपडेट का ऐलान किया गया है जिस में आई.ओ.एस. 10 में आप एप्स को होम स्क्रीन से रिमूव तो कर सकते हो परन्तु अनइंस्टाल नहीं। जी हाँ यह जानकारी थोड़ा हैरान करने वाली है परन्तु आई.ओ.एस.10 की नई अपडेट में अनइंस्टाल की जगह रिमूव की आप्शन दी गई है। जब आप रिमूव आप्शन का प्रयोग करोगे तो आपके एप्प की सभी कॉन्फ़िगरेशन फाइल्स डिलीट हो जाएंगी और इस के साथ ही यूजर डाटा भी डिलीट हो जाएगा।
यह एप्प की मौजुदगी को आपकी डिवाइस में दिखाएगा परन्तु आप इस को एक्सैस नहीं कर पाएंगे। इस को रिस्टोर करने के लिए एप्पल के एप्प स्टोर से रिस्टोर करना पड़ेगा। होमस्क्रीन से रिमूव होने वाले एप्स में केलकुलेटर, कैलंडर, कम्पास, कॉन्टेक्ट, आईकलाऊड ड्राइव, आईट्यून जैसी कई एप्स शामिल की गई हैं। कंपनी का कहना है कि यदि यह आप्शन किसी तरह की कोई मुश्किल बनती है तो न प्रयोग में आने वाले एप्स को टेस्टिंग तकनीक की मदद के साथ एक ही फोल्डर में रखने की कोशिश की जाएगी और नोटिफिकेशन सैंटर में म्यूट कर दिया जाएगा।