एप्पल ने चुराई यह टैकनॉलॉजी, दर्ज हुआ मुकदमा

5/31/2016 2:34:15 PM

जलंधर: इस बार एप्पल पर वाई-फाई टेक्नोलॉजी चोरी करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। कालटैक्क ने यू. एस. डिस्ट्रिक कोर्ट फार सैंट्रल डिस्ट्रिक आफ कैलिफोर्निया में एक पटीशन दायर करते हुए यह कहा है कि एप्पल ने उनके 4 वाई-फाई के जरिए डाटा ट्रांसमिशन परफॉरमेंस को इम्परूव करने वाले पेटैंटस गैरकानूंनी तरीके के साथ इस्तेमाल किए हैं।

वाई-फाई स्टैंडर्ड पर 802.11 एन और 802.11ए. सी. टैकनॉलॉजी इम्पलीमैंट कर इन्हें पेटैंटस को 2006 और 2012 में अवार्ड भी प्राप्त हुए हैं। मैक रूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल की तरफ से आईफोन, आईपैड, मैक और एप्पल वॉच में इस टैकनॉलॉजी का प्रयोग किया गया है। इस केस में एप्पल  के साथ साथ ब्राडकाम को भी शामिल किया गया है जो एप्पल को वात वाई-फाई चिपस प्रोवाइड करवाती है। कोर्ट की तरफ से एप्पल को अमरीका में अपनी, डिवासिस की बिक्री रोकने के लिए भी कहा गया है। एप्पल का इस पर कोई बयान अभी तक नहीं आया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static