एप्पल की सिस्को के साथ टेक्नोलॉजी एकीकरण की तैयारी

7/14/2016 2:04:06 PM

जालंधर: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल सिस्को की स्पार्क कारोबार गठजोड़ सेवा को आईफोन से जोडऩे की सुविधा की योजना पर काम कर रही है ताकि उद्यमी ग्राहकों को इंटरनेट पर बेहतर सुविधाएं मिल सकें। एप्पल के प्रमुख टिम कुक ने कहा कि कंपनी IOS उपकरण बना रही है ताकि सिस्को प्रौद्योगिकी अन्य मोबाइल मंच के मुकाबले बेहतर तरीके से काम कर सके।   

 

कुक ने यहां सिस्को लाइव कॉन्फ्रेंस में वीडियो संदेश में कहा, ‘‘IOS10 के साथ हम आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) पर वॉयस और वीडियो कॉल की प्रक्रिया आसान बना रहे हैं। अब, बेहतरीन कॉलिंग अनुभव प्रदान करने के लिए सिस्को स्पार्क को आईफोन के साथ जोड़ा गया। यह अबाध एकीकरण होगा।’’ पिछले साल सिस्को ने एपल के साथ रणनीतिक भागीदारी की थी।  

 

कुक ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि सिस्को के साथ हम यह अपने अनुभव को नए स्तर तक ले जाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि आईफोन और आईपैड सिस्को प्रौद्योगिकियों के साथ मिलकर काम करें।’’ एप्पल, सिस्को की टीम के साथ सिस्को साफ्टवेयर और IOS उपकरणों पर नेटवर्क के संबंध में मिलकर काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static