जर्मनी में सीक्रेट तरीके से Apple बना रही है इलैक्ट्रिक कार

4/19/2016 11:38:56 AM

जालंधर : टैक जगत की नामी कम्पनी और स्मार्टफोन जगत की मुख्य कम्पनियों में से एक एप्पल अपनी इलैक्ट्रीक कार पर काम कर रही है। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक एप्पल जर्मनी की एक सिक्रेट लैब में इस पर काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एप्पल कैलिफोर्निया में एक सिक्रेट प्रोजैक्‍ट पर काम कर रही है जो कि कम्पनी की इलैक्ट्रिक कार है।

जर्मन की एक वैबसाइट की मानें तो एप्पल बर्लिन में सिक्रेट एपल कार लैब है जहां पर 15 से 20 कर्मचारी इस प्रोजैक्ट पर काम कर रहे हैं। इस लैब में काम कर रहे सभी कर्मचारी जर्मनी की अलग-अलग ऑटो कंपनियों से हायर किए गए हैं। गौरतलब है कि एक पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था कि एप्पल की इलैक्ट्रिक कार 2019 तक लांच होगी जो गूगल की सेल्फ ड्राइविंग कार को टक्कर देगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static