iPhone 7 में 3.5 mm जैक न होने से नहीं होगी यूजर्स को प्रेशानी
6/21/2016 2:26:51 PM

जालंधर: यह बात सामने आ चुकी है कि iPhone 7 में 3.5 एम. एम. जैक नहीं होगा परन्तु जिन्होंने 3.5 एम. एम. पॉइंट वाले हैडफ़ोन खरीदे हैं, उन को निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि जानकारी के मुताबिक एप्पल अपने नए आईफोन 7के साथ एक लाईटनिंग अडैपटर का भी निर्माण कर रही है। इस अडैपटर की मदद के साथ आप 3.5 एम. एम. पॉइंट वाले हैडफ़ोन का प्रयोग आईफोन 7 में भी कर पाएंगे।
यह इस कारण किया जा रहा है क्योंकि एप्पल अपने ग्राहकों को नए फोन के साथ नए हैडफ़ोन खरीदने के लिए फोर्स नहीं करना चाहती। इस के इलावा यह भी सुनने को मिल रहा है कि एप्पल वायरलैस ब्लूटूथ एयरपोड्स और लाईटनिंग एयरपोड्स का निर्माण भी कर रही है। आईफोन 7 में 3.5 एम. एम. जैक हटाए जाने के बाद नया आईफोन पतला तो हो भी जाएगा परन्तु इस के साथ-साथ स्पीकर होलज़ फ़ोन की दाहिनी तरफ़ को डिज़ाइन कर दिए जाएंगे। इस के इलावा कैमरा में ड्यूल लैंस और ड्यूल सिम के बारे में भी मार्केट में सुनने को मिल रहा है।