iPhone 7 में होगा एप्पल के इतिहास का सबसे बड़ा बदलाव

6/13/2016 11:16:06 AM

जालंधरः एप्पल आईफोन के दुनिया भर में लाखों-करोड़ों दीवाने हैं, अपने दीवानों के लिए एप्पल हमेशा कुछ न कुछ नया लाने की जुगत में रहता है। एप्पल यूजर्स के लिए यह खुशखबरी है कि अब iPhone के दीवानों को अब मैमोरी की चिंता नहीं सताएगी। इस फोन में 256GB की विशाल स्‍टोरेज कैपेसिटी मिलेगी। एप्‍पल ने नए iphone को लांच करने की तैयारी शुरू की दी है। एप्पल नए iPhone को आईफोन 7 के नाम से लांच कर सकती है। लॉन्‍चिंग से पहले फोन के स्‍पेसिफिकेशंस से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आ रही है। हाल ही में नए iPhone की पहली तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में रोज गोल्ड रंग में iPhone7 नजर आ रहा है।

16GB नहीं 32GB मेमोरी से होगी शुरूआत

एक्सपर्ट्स के माताबिक एप्पल हमेशा 16 GB मेमोरी वाला बेस मॉडल बाजार में लॉन्च करता आया है। लेकिन iPhone7 का बेस मॉडल 32 GB हो सकता है। अब तक एप्पल के फोन 16 जीबी, 64 GB और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट में आते हैं। iPhone7 में iPhone 6S की तरह 2 GB रैम लगा होगा। एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि iPhone7 में ड्यूल कैमरा और 3 GB रैम होगी। इस मल्टी लेंस सिस्टम की मदद से फोटो की क्वालिटी इतनी बेहतर होगी जो इससे पहले के किसी भी स्मार्टफोन में नहीं है। आईफोन7 256 GB स्टोरेज के साथ भी आएगा, इसमें बाकी आईफोन की तुलना में इसमें बड़ी बैटरी होगी।

ये हो सकते हैं बदलाव

चीन के सोशल मीडिया वीबो पर इस नए iPhone की तस्वीर शेयर की गई है। लीक बैक पैनल की तस्वीर में एंटिना बैंड की जगह में बदलाव किया गया है। जो अब फोन के टॉप पर और नीचे की ओर होगा। आईफोन के इस बैक पैनल में सिंगल कैमरा कट और बगल में फ्लैश के लिए जगह नजर आ रही है। iPhone का कथित ये बैक पैनल नीचे की ओर से डैमेज नजर आ रहा है। इससे पहले एप्पल के सप्लाई चेन से जुड़े एक्सपर्ट्स ने बताया था कि इस बार कंपनी 199 डॉलर कीमत वाला बेस मॉडल 32GB का होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static