भविष्य में अंतरिक्ष अभियानों के लिए मानवरूपी रोबोट तैयार कर रहा है नासा

1/25/2016 9:41:39 PM

बोस्टन : नासा छह फुट लंबा एक मानवरूपी रोबोट विकसित कर रहा है, जो भविष्य में अंतरिक्ष यात्रियों को मंगल और क्षुद्रग्रहों पर जोखिम भरे और खतरनाक अभियानों में मदद पहुंचा सकता है। अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नए मानवरूपी रोबोट को तैयार करने पर विचार कर रही है जो अंतरिक्षयात्रियों को भविष्य के अभियानों में मदद पहुंचा सकता है।

नासा के लांगले रिसर्च सेंटर के साशा कोंगीयू एलिस ने एस्ट्रोवाच डॉट नेट को बताया, ‘‘मानव अभियान से पहले रोबोट भी विज्ञान अभियान के लिए शानदार साबित हो सकते हैं।’’ यही कारण है कि एजेंसी छह फुट लंबा मानवरूपी रोबोट बना रही है जिसका नाम आर5 है। इसे पहले वाकयरी के नाम से जाना जाता था। मशीन का वजन करीब 131 किलोग्राम है। इसे शुरूआत में आपदा राहत अभियानों के लिए बनाया गया था। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static