Android Wear के लिए आ रही है आऊटलुक

4/16/2016 1:29:48 PM

जालंधर: माइक्रोसॉफ्ट अपनी मशहूर एप्प आऊटलुक का एक बिल्कुल नया वर्जन एंड्रायड वेअरेबल गियर के लिए लिया रही है। जी हाँ अब माइक्रोसॉफ्ट का यह ई -मेल एप्प एंड्रायड वेयर प्लेटफार्म को भी स्पोर्ट करेगा। इस के साथ आने वाली हर नोटिफिकेशन को आप अपनी एंड्रायड वॉच पर देख सकते हो। इसके साथ-साथ प्रिय -सैट रिस्पांस देकर आप रिपलाई भी कर सकते हो। इस में कविक रिपलाई के लिए वुआइस डाइरैक्शन की भी सुविधा दी गई है। 
 
यह एप्प टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही है, इस का मतलब कि यह एप अभी सभी लोगों में मौजूद नहीं है। एंड्रायड वेअरेबल पर यह एप्प बहुत जल्द लांच की जाएगी। ज़िक्रयोग्य है कि आउटलुक की एप्प एप्पल वॉच पर अगस्त 2015 में लांच की गई थी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static