Android N‬ में नहीं होगा ये खास फीचर, बहुत से लोग कर सकते हैं मिस

5/14/2016 4:35:39 PM

जालंधरः लंबे समय से Android N‬ का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए यह बुरी खबर है कि  आपको एंड्रायड डिवाइसिस में 3D टच के लिए अभी ओर इंतज़ार करना होगा। क्या गूगल के नए एंड्रॉयड ओ.एस. N‬  का मतलब नैवर है। यह हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि गूगल की तरफ से एंड्रायड में एप्पल जैसी 3D टच लाने पर न में जवाब दिया जा रहा है। 

जो लोग 3D टच के बारे में नहीं जानते, उन को बता दें कि यह फिंगर प्रेशर के साथ टच स्क्रीन इंट्रैकशन को इनहांस करने वाला फीचर है, आसान शब्दों में यह फीचर पूरी स्क्रीन को एक प्रेशर सैंसर बटन में तबदील कर देता है। एप्पल की तरफ से लेटेस्ट iPhone 6S पर इंट्रोड्यूज़ किया गया था। एक रिपोर्ट में गूगल ने कहा है कि एंड्रायड फैनज़ को गुगल के लेटेस्ट वर्जन में इस फीचर को टैस्ट करने के लिए अभी ओर इंतज़ार करना होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static