एंड्रायड की खामियां बताने पर गुगल देगी पैसे

6/18/2016 3:37:05 PM

जालंधर: जब से गुगल की तरफ से एंड्रॉयड सिक्योरिटी रिवारड प्रोग्राम शुरू किया गया है, तब से लेकर अब तक गुगल की तरफ से 5.50 लाख डॉलर 82 लोगों को दिए जा चुके हैं। इन 82 लोगों की तरफ से कंपनी के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में सिक्योरिटी में कमियों ढूँढी गई थीं, इस करके ही गुगल की तरफ से इन को इतनी बड़ी कीमत अदा की गई। अब गुगल की तरफ से पहली कीमत से 33 से 50 प्रतिशत ज़्यादा कीमत अदा करने की बात कही जा रही है। 

पिछले साल 26 सिक्योरिटी फ्लोज की जानकारी देने वाले बग हंटर को 75,750 डालर मिले थे और 15 लोगों को 10 -10 हज़ार डालर दिए गए थे। इस तरह मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम में आते सिक्योरिटी बग्स के बारे में पता लगाना बहुत आसान हो जाता है और गुगल अपने आपरेटिंग सिस्टम को सुधार सकती है। बग्स को फिक्स करने से पहले उन को ढूंढने के लिए लोगों को पैसे देना गुगल की एक बेहतरीन स्टेटर्जी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static