अमेजन ने ग्राहकों से कहा इस इलैक्ट्रिक स्कूटर से रहें दूर

12/17/2015 9:30:13 PM

जालंधर : आॅनलाइन रिटेलर ने लोगों को इस क्रिसमस सीजन पर होवरबोर्ड्स से दूर रहने के लिए कहा है। अमेजन की ब्रिटिश ब्रांच ने ग्राहकों को डिफेक्टिव होवरबोर्ड्स (टू व्हील सेल्फ बेलेसिंग इलैक्ट्रिक स्कूटर) को खरीदने से मना कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों ऐसी खबरें चर्चाओं का विषय बनी हुई थी कि होवरबोर्ड्स में आग लगने से यह आपके लिए खतरा बन सकते हैं।

अमेजन ने एक मेल में ग्राहकों से कहा है कि हमारी यू.के. की वैबसाइट पर इलैक्ट्रिक ट्रैवल डिवाइस (होवरबोर्ड्स) के कुछ माॅडल्स में आई प्लस की शिकायत के कारण यह आपके लिए सुरक्षित नहीं हैं। ई-मेल में कहा गया है कि हमें जानकारी मिली है कि Amazon.co.uk की वैबसाइट के माध्यम से खरीदे गए होवरबोर्ड्स सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि इनमें गैर अनुरूप ब्रिटेन प्लग का प्रयोग हुआ है।

अमेजन ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि खराब हुए होवरबोर्ड्स जल्द से जल्द ठीक होकर आ जाएंगे और वह 3 दिनों में आॅटोमेटिक रिफंड भी प्राप्त कर सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static