फोर्ड की 2017 जीटी को मिल रहा है अच्छा रिस्पांस

5/16/2016 5:05:48 PM

जालंधर : फोर्ड की जीटी कार लोकप्रिय स्पोर्ट्स कारों में से एक है और कम्पनी इसका नया वर्जन इस साल के अंत तक या अगले साल लांच करने वाली है। अमरीकी कार निर्माता की इस कार को खरीदने के लिए 10,800 लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है जिसमें से 6,506 लोगों ने नई जीटी को खरीदने के लिए विस्तार में आवेदन किया है।

2017 फोर्ड जीटी में 3.5 लीटर का वी6 इंजन होगा जो ट्विन टर्बोचार्ज्ड के साथ आएगा। यह इंजन 600 हार्सपावर की दमदार पावर देगा। फोर्ड के मुताबिक इसकी बाॅडी को कार्बन-फाईबर और 2017 जीटी बेस्ट पावर-टू-वेट रेशो वाली कार होगी। इसमें एक्टिव एयरो पैकेज भी होगा जो इस कार को ज्यादा डायनैमिक और तेज रफ्तार के दौरान सड़क पर बनाए रखेगी।

Moray Callum जो डिजाइन के वाइज प्रेजिडैंट हैं के मुताबिक 2017 फोर्ट जीटी 95 प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है। केवल 5 प्रतिशत काम रह गया है जिसमें इंजीनियर इसका वजन कम करने में लगे है और रियर व्यू मिरर में सुधार कर रहे हैं। नई फोर्ड जीटी 8 बाहरी रंगों और 4 इंटीरियर थीम्स के साथ पेश की जाएगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static