शाओमी ने लांच किया नया कैमरा, पानी में भी कर सकता है रिकार्डिंग

5/14/2016 10:43:22 AM

जालंधर : चाइनीज इलैक्ट्रानिक स्टार्टअप शाओमी ने Yi एक्शन कैमरे का नया वर्जन लांच किया है जिसका नाम Yi Action Camera 2 है। इसमें बेहतरीन हार्डवेयर की पेशकश की गई है और यह 30 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर 4के शूटिंग भी कर सकता है।

गोप्रो जैसे इस एक्शन कैमरे की कीमत (सीएनवाई 1,199, भारतीय कीमत करीब 12,000 रुपए) पहले लांच किए गए Yi एक्शन कैमरे से तीन गुना ज्यादा है जिसकी कीमत सीएनवाई 399 रुपए है। यह कैमरा 120 फ्रेम्स प्रति सैकेंड और 240 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर फुल एचडी वीडियो रिकार्ड कर सकता है।

हाईलाइट फीचर्स -
एफ2.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स377 सैंसर
2.19 इंच डिस्प्ले जिस पर काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा है
1,400 एमएएच की बैटरी, दो घंटे तक की बैटरी लाइफ का दावा
वाई-फाई सपोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट
40 मीटर पानी में स्मार्टफोन एप के जरिए कर सकते हैं यूज

सबसे ज्यादा पढ़े गए

static