कुछ समय के लिए ट्विटर ने काम करना किया बंद
1/18/2016 9:07:20 PM
नई दिल्ली : सोमवार शाम माइक्रो ब्लाॅगिंग सोशल वैबसाइट ट्विटर अचानक डाउन हो गया। यजर ट्विटर आकाऊंट को लाॅग इन नहीं कर पा रहे थे। शाम के करीब 7 बजे के ट्विटर की साइट क्रैश हो गई, हालांकि कुछ मिनटों में ही ट्विटर ने इसे ठीक कर दिया।
ट्विटर के डैस्कटाॅप वर्जन में लिखा आ रहा था कि तकनीकी रूप से कुछ गलत है। ध्यान देने के लिए धन्यवाद, हम इसे फिक्स कर रहे हैं जल्द ही यह (ट्विटर) पहले जैसा हो जाएगा। गौर करने वाली बात है कि मोबाइल साइट और ट्विटर एप में इस तरह ही कोई दिक्कत देखने को नहीं मिली।

