स्काइप के नए अपडेट में मिलेंगे यह फीचर

1/21/2016 11:04:32 AM

जालंधरः स्काइप लगातार कॉल-रिलेटेड टास्क से संबंधित कार्यों को और आसान बनाने के लिए टूल पेश करती रहती है । अब स्काइप ने एंड्रॉयड वर्जन में 2 फीचर्स को एड किया है। इसके पहले फीचर में एक ऐसा ऑप्शन है जिससे आप मोबाइल एप्लिकेशन में शेड्यूलिंगके लिए कॉल के लिए एक विकल्प है। अगर आप कॉल शेड्यूल करना चाहते हैं तो आप कांटेक्ट और ड्रॉप-डाउन मेनू से उपयुक्त आइटम को सलेक्ट करें। यह आपको  Outlook में टाइम या अपनी पसंद के कैलेंडर एप्प को ब्लॉक करने की अनुमति देगा।

अगर आप चैट के दौरान ऑफिस के किसी डॉक्यूमेंट ,स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन के रेफरेन्स की जरूरत है तो आप स्काइप में उन फाइलों के लिंक प्रोवाइड करवा सकते हो। जब आप convo के दौरान किसी फाइल नेम पर टैप करते हैं तो एक फाइल automatically उचित एप्प में ओप्न हो जाती है। अगर आपने कोई रेलवंट एप्प को इंस्टाल नहीं किया है तो आपके इसके ओप्न करने की इंसट्रक्शन उपलब्ध होगी। इन सभी नए फीचर्स को स्काइप पर चलाने के लिए आपको इसके लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करना होगा जो प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static