इस कमाल के एप से बिना पैसों के भी कर सकेंगे Shoping

5/8/2016 10:52:41 AM

जालंधर : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों के लिए एक नया और आसान मोबाइल एप लांच किया है जिससे डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस एप से आपको किसी भी दुकान से खरीदारी करने के बाद पेमेंट अदा करने के लिए डेबिट कार्ड या सिक्योरिटी पिन की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि आप अपने मोबायल से एक क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट कर सकेंगे। यह सर्विस पेमेंट सर्विस देने वाली कम्पनी वीज़ा की तरफ से दी गई है। इसका प्रयोग के लिए यूजर को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एस.बी.आई. एनीवियर (SBI Anywhere) एप्लीकेशन को डाऊनलोड करना होगा। इसके बाद एप पर एम वीजा (mVisa) आइकन पर क्लिक कर कर एमवीजा पेमेंट के लिए रजिस्टर करना होगा।
 
रजिस्ट्रेशन दौरान ग्राहक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड एमवीजा एप से अटेच हो जाएगा। बैंक के मुताबिक सबसे पहले यह सुविधा बेंगलुरु में शुरू की गई है। जल्द ही देश के दूसरे शहरों में भी यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इस सर्विस द्वारा पेमेंट लेने के लिए दुकानदार के फोन में भी यह एप होना चाहिए जिससे दुकानदार की मशीन में एक क्यूआर कोड जनरेट होगा। इस क्यूआर कोड को ग्राहक अपनी एमवीजा एप के साथ स्कैन करेगा और स्कैनिंग पूरी होते ही पेमेंट पूरी हो जाएगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static